आज देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेंगे PM मोदी, तीन कंपनियों के वैक्सीन प्लांट का करेंगे दौरा

By: Pinki Sat, 28 Nov 2020 09:20:54

आज देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेंगे PM मोदी, तीन कंपनियों के वैक्सीन प्लांट का करेंगे दौरा

देश में गुरुवार को 41 हजार 353 केस आए, 41 हजार 177 मरीज ठीक हुए और 486 की मौत हो गई। 319 एक्टिव केस बढ़े। देश में अब तक कोरोना के 93.51 लाख केस आ चुके हैं, 87.58 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.36 लाख की मौत हो चुकी है, जबकि 4.53 लाख का इलाज चल रहा है। वहीं, कोरोना महामारी संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेंगे। पीएम मोदी आज तीन शहरों में कोरोना वैक्सीन के प्रोडक्शन का रिव्यू करेंगे। सबसे पहले वे अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क जाएंगे। इसके बाद पुणे में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और फिर हैदराबाद में भारत बायोटेक के प्लांट जाएंगे। इस विजिट के बारे में प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO)ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था। PMO ने कहा था कि भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई के फाइनल फेज में आ गया है। पीएम मोदी की इस विजिट और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत से उन्हें भारत में वैक्सीनेशन की तैयारियों, चुनौतियों और इसके रोडमैप के बारे में एक नजरिया बनाने में मदद मिलेगी।

पहला डेस्टिनेशन : अहमदाबाद

पीएम मोदी सुबह करीब 9:30 बजे अहमदाबाद से करीब 20 किमी दूर चंगोदर औद्योगिक क्षेत्र में जायडस कैडिला के प्लांट पहुंचेगे। अधिकारियों के मुताबिक, यहां पीएम मोदी जायडस कैडिला की वैक्सीन जायकोव-डी को लेकर समीक्षा करेंगे। गुजरात बेस्ड जायडस बायोटेक की यह वैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी है।

वैक्सीन का नाम : जायकोव-डी फॉर्मूला : जायडस बायोटेक बनाने वाली कंपनी : जायडस बायोटेक प्लांट : चांगोदर इंडस्ट्रियल एरिया, गुजरात स्टेटस : फेज-3 के ट्रायल्स शुरू

दूसरा डेस्टिनेशन : पुणे

प्रधानमंत्री दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पुणे पहुंचेगे। यहां पीएम मोदी सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन प्लांट का दौरा करेंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयार वैक्सीन का उत्पादन और परीक्षण कर रहा है। SII दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाती है। SII के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश जाधव ने हाल में दावा किया था कि हमने वैक्सीन बनाना शुरू कर दिया है। जनवरी से हम हर महीने 5-6 करोड़ वैक्सीन बनाने लगेंगे। जनवरी तक हमारे पास 8 से 10 करोड़ डोज का स्टॉक तैयार होगा। सरकार से अनुमति मिलने पर हम सप्लाई शुरू कर देंगे। कोवीशील्ड के अंतिम फेज के ट्रायल्स दो तरह से किए गए हैं। पहले में 62% इफिकेसी दिखी, जबकि दूसरे में 90% से ज्यादा। औसत देखें तो इफेक्टिवनेस 70% के आसपास रही है।

वैक्सीन का नाम - कोवीशील्ड फॉर्मूला - ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी/ ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका बनाने वाली कंपनी : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्लांट : पुणे (महाराष्ट्र) स्टेटस : ट्रायल आखिरी दौर में

narendra modi,coronavirus,covid 19 vaccine,vaccine,vaccine development centers,coronavirus news,news ,नरेंद्र मोदी,कोरोना वायरस,कोरोना वैक्सीन

तीसरा डेस्टिनेशन : हैदराबाद

पुणे के बाद प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद जाएंगे। यहां वह हकीमपेट एयर फोर्स स्टेशन से सीधे हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर जीनोम वैली में भारत बायोटेक के प्लांट जाएंगे। भारत बायोटेक, देश में स्वदेशी वैक्सीन, कोवैक्सीन विकसित कर रही है। यह टीका अपने ट्रायल के तीसरे चरण में है। एक घंटे तक वैक्सीन बनाने वाले प्लांट पर रुकने के बाद वे 5:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ कोवैक्सिन बनाने के लिए हाथ मिलाया है। इसके फेज-III ट्रायल्स शुरू हो चुके हैं।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट के एक हॉस्पिटल में इस वैक्सीन का डोज लगवा चुके हैं। लार्ज-स्केल ट्रायल्स में अगर वैक्सीन इफेक्टिव साबित हुई तो अगले साल की शुरुआत में कंपनी इसके रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए आवेदन करेगी।

वैक्सीन का नाम : कोवैक्सिन फॉर्मूला : भारत बायोटेक और ICMR बनाने वाली कंपनी : भारत बायोटेक प्लांट : हैदराबाद स्टेटस : ट्रायल तीसरे फेज में, जनवरी तक नतीजे आने की उम्मीद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com